Daesh NewsDarshAd

जीतन राम मांझी पहुंचे विष्णुपद मंदिर, क्या बोले ?

News Image

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनेता हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी जीतन राम मांझी शनिवार को विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भ गृह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा की. बता दें कि जीतन राम मांझी ने नामांकन से पहले अयोध्या में भगवान श्री राम का दर्शन किया था. वहीं अब मतदान से पहले मांझी भगवान विष्णु की शरण में पहुंचे हैं. गया में 19 अप्रैल को मतदान होगा. 

पूजा करने के बाद क्या बोले मांझी ? 

मांझी ने पूजा करने के बाद कहा कि विष्णुपद ऐतिहासिक स्थान है. जब ताज कॉरिडोर हो सकता है, बनारस कॉरिडोर हो सकता है तो विष्णुपद कॉरिडोर भी होगा. यह हमारे मन में संकल्प है. उन्होंने कहा कि हमारे बारे में लोग पूजा के बारे में दूसरा अर्थ रखते हैं. विष्णु मंत्र का उच्चारण करते हुए कहा कि हम स्नान करते वक्त 5 से 6 मंत्र देवी देवताओं का पढ़ते हैं. हम अंदर से विश्वास रखते हैं और उसी विश्वास के कारण हम विष्णुपद आए हैं. मांझी ने आगे कहा कि अच्छा और बड़ा काम करने के पीछे सबके आशीर्वाद की आवश्यकता होती है, इसलिए आशीर्वाद लेने आए हैं. 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धर्म पर हमने कभी कुछ नहीं कहा सनातन धर्म ही तो एक ऐसा धर्म है, जहां जात-पात की बात नहीं होती है. सनातन धर्म के बाद विकृतियां आई हैं. जैसे गंगा गंगोत्री से निकलकर हरिद्वार में उतरती है उसके बाद गंगा मैली हो जाती है लेकिन हरिद्वार का पानी बहुत पवित्र होता है. उसी प्रकार से सनातन धर्म में शुरू से ही हमलोग पैदा हुए हैं. उस समय इधर उधर की कोई बात नहीं थी. कालांतर में कुछ लोग कर दिए तो उनका विरोध कभी-कभी करते हैं. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले जीतन राम मांझी ने भगवान राम को काल्पनिक बताया था. इसके अलावा ब्राह्मणों के विरोध में भी विवादित बयान दिया था.    

Darsh-ad

Scan and join

Description of image