Join Us On WhatsApp

माननीय का ट्रैफिक एसपी ने काटा चलान

Manniy ka trafik sp ne kata chlan

राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव मौजूद थे और सदस्य अभियान चल रहा था

 और राष्ट्रीय जनता दल के बाहर राष्ट्रीय जनता दल के कई विधायकों का गाड़ियों का चालान ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने काट दिया .. यह नजारा आप देखिए जरा गौर से जहां राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के बाहर विधायकों के गाड़ी के नेम प्लेट ट्रैफिक एसपी हटा रहे हैं और हटाने के बाद सभी का चालान काट रहे हैं सवाल यह है यह तो परंपरा हमेशा से रही है कि राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय मैं अगर कोई कार्यक्रम होता है तो पदाधिकारी और विधायकों की गाड़ी बाहर लगती है अगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में होता है तो भारतीय जनता पार्टी के बाहर भी वहां के विधायक पर सांसदों की गाड़ी लगती है यहां तक की जनता दल युग कार्यालय में भी कोई कार्यक्रम होता है तो जनता दल यू कार्यालय के बाहर ही उनके पार्टी के विधायक और सांसदों की गाड़ी लगती है लेकिन आज ट्रैफिक sp ने परंपरा की शुरुआत कर दी है और इस पर राजनीतिक बवाल होना चाहिए माना जा रहा है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp