बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिवंगत कलाकारों पर बात की. मनोज ने कहा कि उन्हें अभी तक विश्वास नहीं होता है कि सुशांत सिंह राजपूत और इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं. इतना ही नहीं, मनोज ने ये भी बताया कि सुशांत ने निधन से 10 दिन पहले उनसे क्या कहा था.
" बहुत परेशान था सुशांत "
मनोज वाजपेयी ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में कहा, ,'सुशांत ब्लाइंड आर्टिकल्स (जिन आर्टिकल्स के पीछे कोई सच्चाई नहीं रहती है) की वजह से बहुत परेशान हो जाता था। अच्छा आदमी था, बहुत ही अच्छा आदमी और अच्छा आदमी ही ब्लाइंड आर्टिकल्स से परेशान होता है। वो बहुत बार आकर मुझसे पूछता था कि सर मैं क्या करूं? मैं उसको कहता था कि इतना मत सोचा कर क्योंकि मैं खुद भुगत चुका हूं।’ मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, ‘मेरा ब्लाइंड आर्टिकल्स से निपटने का तरीका अलग है। जो लोग ये ब्लाइंड आर्टिकल छपवाते हैं मैं उनके दोस्त को बोलता था कि उसको बोलो मनोज आकर बहुत मारेगा। सुशांत बहुत हंसता था। कहता था सर ये आप ही कर सकते हो। मैं नहीं कर सकता। मैं कैसे करूंगा। मैं जो मटन बनाकर खिलाता था सेट पर उसका वो दिवाना था। उसने कहा था कि सर आपके घर आकर मटन खाना है तो मैंने कहा था कि जब बनाऊंगा तब तूझे बुलाऊंगा। ये हमारी आखिरी बातचीत थी। इसके 10 दिन बात उनका निधन हो गया। मैं हैरान था। परेशान हो गया था। मुझे आज तक दो लोगों के जाने का विश्वास नहीं कर पाया हूं। पहले सुशांत और दूसरे इरफान। दोनों बहुत जल्दी चले गए। अभी उनका दौरा आने ही वाला था।’