Daesh NewsDarshAd

मंत्री श्रवण कुमार ने किया रोजगार मेंले का उद्घाटन

News Image

बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पटना जिला के धनरूआ प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, साई के प्रांगण में आयोजित रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया । इस रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा किया गया है । भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में "दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना" के अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका), बिहार द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण के साथ स्वरोजगार या रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पटना जिला के धनरूआ प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, साई के प्रांगण में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें वैश्विक स्तर पर खड़ा होना है तो इसके लिए हमें मेहनत करने के साथ–साथ प्रतियोगी मानसिकता का विकास करने की आवश्यकता है। यह रोजगार मेला उसी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज जीविका दीदियों के द्वारा जीविका स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से विकास किया जा रहा है, जबकि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के माध्यम से दीदियों के बच्चे रोजगार तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर के आज प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। कल जो ग्रामीण महिलाएं दो जून की रोटी के लिए परेशान रहती थी, आज वो आर्थिक रुप से संपन्न होने के साथ ही साथ समाजिक स्तर पर भी मान–सम्मान एवं अपना हक प्राप्त कर रही हैं। आज सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से अत्यंत गरीब परिवारों को 2 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें तकनीकी रूप से भी सक्षम बनाया जा रहा ताकि वह गरीबी के चंगुल से क्रमिक विकास कर आगे बढ़ें। जीविका आज स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ने का माध्यम प्रदान कर रही  मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम आज आधी आबादी अर्थात महिलाओं को जीविका के माध्यम से समाज में सबके समकक्ष लाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जातियों से परे जैसे सूर्य सबको समान रूप से प्रकाश देता है वैसे ही जीविका के माध्यम से सभी को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर सामूदायिक संगठन बना कर किया जा रहा है ।इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने विभिन्न कम्पनियों में रोजगार हेतु चयनित 18  युवाओं को  हाथों-हाँथ मंच से ऑफर लेटर प्रदान किया । रोजगार मेले में जोमाटो, यूथ फॉर जॉब्स, ईकॉम एक्सप्रेस, विज़न इंडिया, स्विफ्ट टेक्सटाइल्स, टेक्नोसर्व, निर्मला जॉब एम्प्लॉयमेंट एजेंसी आदि जैसी कंपनियों ने भाग लिया तथा युवाओं एवं युवतियों को योग्यता एवं उनके पसंद के अनुसार नौकरियां प्रदान की।

        

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image