Join Us On WhatsApp

मंटू राय हत्याकांड का हुआ उद्भेदन, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर...

Mantu Rai murder case solved, police arrested the accused...

Patna City : राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र में 18 मई को हुए मंटू राय हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में थी। बता दें कि, पुलिस लगातार प्रदेश से लेकर अन्य राज्यों में भी छापेमारी अभियान चला रही थी। मुख्य आरोपी टिकटिक कुमार ने 29 मई को कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने 4 जून को खाजेकला इलाके से मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया, जो इस हत्याकांड का मुख्य लाइनर बताया जा रहा है। वहीं, एक अन्य आरोपी मानस कुमार ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है और मुन्ना कुमार के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि, हत्या का कारण आपसी विवाद और वर्चस्व की लड़ाई थी। पुलिस ने अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp