Daesh NewsDarshAd

परिवार नियोजन को लेकर 27 जून से चलेगा जागरुकता अभियान: मंगल पांडेय

News Image

पटना। स्वास्थ्य मंत्र मंगल पांडेय ने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर अवांछित गर्भधारण वृद्धि में कमी की जा सकती है। इससे मातृ मृत्यु दर एवं नवजात स्वास्थ्य पर होने वाले प्रतिकूल प्रभाव को भी कम किया जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए 11 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आम लोगों को 27 जून से लेकर 31 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों के तहत परिवार नियोजन सेवाओं पर जागरूक किया जाएगा। राज्य में  27 जून से लेकर 10 जुलाई तक ‘‘सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा’’का आयोजन होगा। वहीं 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक ‘‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’’ का आयोजन होगा। इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का थीम ‘‘ विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान’’ रखा गया है। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image