बिहार में एनडीए की सरकार बनने और सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के उप मुख्यमंत्री बनने और प्रेम कुमार के मंत्री बनने के भाजपा में खुशियों की लहर है
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से धन्यवाद सम्मान संकल्प समारोह का आयोजन किया गया है
इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार को सम्मानित किया गया साथ ही साथ राम मंदिर बनाने के लिए और कर्पूरी ठाकुर और लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का संबोधन
हमने चाणक्य की भूमिका में नीतीश कुमार को चंद्रगुप्त बनाया
महागठबंधन के जंगल राज से हमने बिहार को मुक्त कराया
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का संबोधन
हमने धारा 370 को हटाया और पूरे भारत को एक किया
450 वर्ष के बाद भगवान को हमने टेंट से मंदिर में लाया गया
बिहार में शिक्षकों की बहाली हमने निकाली
नियुक्ति के क्रेडिट भ्रष्टाचार के युवराज तेजस्वी ले रहे है
लालू प्रसाद यादव वो फॉर्मूला बताएं जिससे छोटा बच्चा अरबपति बन जाता है
देश के सवर्ण को भी भाजपा ने आरक्षण दिया
दुसरी ओर लालू हटेंगे तो राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनेंगी
राबड़ी हटी तो पानी ढोने वाले बेटे को उप मुख्यमंत्री बनाया
हरे कृष्ण हरे राम करने वाले बेटे को भी मंत्री बनाया
बेटी मीसा भारती हारी तो उन्हे राज्यसभा भेजा
बिहार को विकिसित बनाने के लिए हमने नीतीश कुमार के साथ समझौता किया
हमारा संकल्प है बिहार में भाजपा की सरकार बनाना
बिहार से माफिया राज को खत्म करना भाजपा का एजेंडा
हम एनडीए की सरकार चला रहे है।
ईमानदारी से काम कर रहे है,हमने जो संकल्प लिया वो काम कर भी रहे है।
लेकिन एक दिन बिहार में बीजेपी की भी सरकार बनायेंगे
बिहार में अभी सारे आयोग को भंग कर दिया है
इंडिया गठबंधन की शुरूआत नीतीश कुमार ने की थी
प्रधानमंत्री बनने की नीतीश कुमार की इच्छा थी लेकीन इंडिया गठबंधन वाले सब अपने चक्कर में लगे थे
नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से अपना नाता तोड दिया
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व कबूल कर लिया