पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा काफी तेज हो गया है इसके साथ ही केंद्र की सरकार बिहार को कई सौगात भी दे रही है। सितंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी सितंबर महीने में एक बार तो गृह मंत्री अमित शाह दो बार बिहार आयेंगे। अपने बिहार दौरे के दौरान पीएम एक तरफ बिहार को करोड़ों रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे तो गृह मंत्री भाजपा के संगठन और उसके नेताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को बिहार आयेंगे तो गृह मंत्री अमित शाह आगामी 18 और 27 सितंबर को बिहार आयेंगे।
पीएम देंगे सौगात तो गृह मंत्री बनायेंगे रणनीति
प्रधानमंत्री अपने बिहार दौरे के दौरान बिहार को पूर्णिया एयरपोर्ट समेत कई अन्य योजनाओं की सौगात देंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम 15 सितंबर को पटना मेट्रो और कई ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे। वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह बिहार में भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर बिहार चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। संभव है इन बैठकों के दौरान उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए राज्य को पांच जोन में बांटा है, जिसमें 18 सितंबर को दो जोन के नेताओं के साथ बैठक होगी तो 27 सितंबर को अन्य तीन जोन के नेताओं के साथ। वहीं संभव है कि गृह मंत्री एनडीए के अन्य घटक दल के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं।
पीएम और एचएम से पहले आयेंगे नड्डा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार आयेंगे। जेपी नड्डा 13 सितंबर को बिहार आयेंगे। इस दौरान वे भाजपा कोर कमिटी के साथ बैठक करेंगे और आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।