Daesh NewsDarshAd

जमुई में वन महोत्सव का आयोजन, कई मंत्री और अधिकारी हुए शामिल

News Image

Jamui -जमुई वन प्रमंडल के प्रक्षेत्र अंतर्गत चिल्ड्रन पार्क सिरचन नवादा जमुई में 75 वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार  प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह समय कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए.

 भागलपुर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार समेत वन विभाग के भी कई अधिकारी शामिल हुए. चिल्ड्रन पार्क सिरचन नवादा जमुई में वन महोत्सव के कार्यक्रम में मंत्री प्रेम कुमार  ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का नतीजा है कि कहीं नदियों में अचानक से बाढ़ आ जाती है तो कहीं नदियां सूख जा रही है। जलवायु परिवर्तन बहुत तेजी से हो रहा है पर्यावरण को संरक्षित करने की आवश्यकता है। वृक्षारोपण सरकारी गैर सरकारी स्तर के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वन महोत्सव पर ही सभी आज हम लोग एकत्रित हुए हैं। उन्होंने एक पेड़ मां का नाम अभियान से  जुड़ने का आह्वान किया। सभी लोग अपने मां के नाम का एक पौधा जरूर लगाए।इससे हरियाली जरूर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सीड बाल के माध्यम से नंगे पहाड़ को आच्छादित करेंगे।साथ-साथ पहाड़ों पर होने वाले वर्ष के जल का संग्रहण के लिए व्यवस्था की जाएगी।वही मंत्री कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त किया।तथा इसी प्रकार प्रत्येक प्रखंड में जैव विधि समितियां स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत के मुखिया एवं ग्रामीणों को सहयोग से कार्यक्रम किए जाने के लिए अपील किया। ताकि वृक्ष लगाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image