Daesh NewsDarshAd

पूर्व PM स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को CM नीतीश समेत कई मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

News Image

Patna -भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनायी गयी तथा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।

पटना के शास्त्रीनगर पार्क में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श् नीतीश कुमार ने शास्त्रीनगर पार्क में स्थापित स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष  नंद किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री  विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री  श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री  अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री  जमा खान, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, विधान पार्षद  रविन्द्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, समेत के कई अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर  कर श्रद्धांजलि दी .

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image