बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 71 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा की लिस्ट में कई सीटिंग विधायक का टिकट कट गया है तो कई पुराने चेहरे और पूर्व सांसदों को भी मौका दिया गया है। भाजपा ने वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पर रत्नेश कुशवाहा को मैदान में उतारा है। इतना ही नहीं भाजपा ने बिहार चुनाव के पहले चरण के 38 और दूसरे चरण के 33 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
डिप्टी सीएम भी लड़ेंगे चुनाव
भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों को भी मैदान में उतार दिया है। भाजपा ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर से उम्मीदवार बनाया है तो औराई से रामसूरत राय को हटा कर रमा निषाद को प्रत्याशी बनाया है इसके साथ ही बेगूसराय के तेघड़ा विधानसभा सीट से पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार को टिकट दिया है। इतना ही नहीं रिगा से विधायक मंत्री मोतीलाल प्रसाद का भी पार्टी ने टिकट काट दिया है और उनकी जगह पर वैद्यनाथ प्रसाद को मौका दिया है।
यह भी पढ़ें - BJP ने जारी कर दी अपने उम्मीदवारों की सूची, सम्राट चौधरी को भी लड़ना होगा चुनाव, देखें लिस्ट...
पूर्व सांसद के साथ ही मंत्रियों को भी मिला टिकट
उम्मीदवारों की पहली सूची में भाजपा ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को लखीसराय, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को बेतिया, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को कटिहार, पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय म मंत्री रामकृपाल राय को दानापुर से टिकट दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने मंत्री संजय सरावगी, जीबेश कुमार, सुरेंद्र मेहता, प्रेम कुमार, केदार प्रसाद गुप्ता, नीतीश मिश्रा, नीरज कुमार बबलू को टिकट दिया गया है।
पार्टी के फैसले का करता हूं सम्मान
पार्टी की पहली सूची में विधानसभा अध्यक्ष एवं 7 बार के विधायक नंद किशोर यादव का टिकट कट गया है। उन्हें टिकट कटने का दुःख तो है लेकिन फिर भी चेहरे पर मुस्कान है और उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के फैसले का सम्मान करता हूं। भाजपा ने मुझे बहुत कुछ दिया है, और मैं किसी भी बात से नाराज़ नहीं हूं। नई पीढ़ी को अवसर मिलना चाहिए, मैं इसका स्वागत करता हूं। यादव ने आगे कहा कि पटना साहिब की जनता ने उन्हें सात बार जिताकर जो प्यार और विश्वास दिया है, वो उनके लिए आजीवन स्मरणीय रहेगा।
मैथिली को नहीं मिला टिकट
विधानसभा चुनाव कि सुगबुगाहट के बीच प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की भी बात सामने आई थी लेकिन पार्टी की पहली सूची में उनका नाम नहीं है। पार्टी ने बेनीपट्टी सीट से विनोद नारायण झा को रिपीट कर दिया है। बता दें कि बिहार संगठन प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात के बाद मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने की इक्षा जताई थी और कहा था कि अगर उन्हें अपने समाज का सेवा करने का मौका मिला तो वह इसके लिए तैयार हैं जिसके बाद माना जा रहा था कि मैथिली बेनीपट्टी सीट से उम्मीदवार बन सकती हैं।
यह भी पढ़ें - मांझी उतारेंगे चिराग के विरुद्ध अपना उम्मीदवार, कहा 'जब सीटों पर बात हो गई तो फिर...'