PATNA:-लेट-लतीफी करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने वाले अपर मुख्य सचिव(ACS) केके पाठक समेत कई अधिकारिय़ोंं को खुद समय से ऑफिस आने का अल्टीमेटम मिल गया है और सुबह 9.30 बजे तक ऑफिस आने के लिए कहा गया है.
दरअसल अधिकारियों और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के समय पर कार्यालय नहीं की शिकायत लगातार मिल रही है.इस शिकायत के बाद मुख्य सचिव(CS) ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी विभागध्यक्षों,अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव और सचिवों को पत्र लिखा है और अपने विभाग में सुबह 9.30 बजे तक पहुंचने का निर्देश दिया है.मुख्य सचिव के पत्र के बाद सभी विभागों में हड़कंप मच गया है.
इस पत्र में मुख्य सचिव ने लिखा है कि सभी अधिकारी सुबह निर्धारित समय पर निश्चित रूप से अपने -अपने विभाग मे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.उन्होंने लिखा कि विलंब से आने के कारण विभागीय कार्यों का निष्पादन एवं उच्च स्तरीय आदेशों के अनुपालन में विलंब की संभावना बनी रहती है.इसलिए खुद समय पर आने के साथ ही अपने अधीनस्थों को भी समय पर दफ्तर आने को लेकर सुनिश्चित करें.
बताते चलें कि केके पाठक एवं संदीप पौंण्ड्रीक समेत कई एसीएस ने अपने विभागों में विलंब से आने वाले शिक्षकों(TEACHERS) एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन कटौती एवं अन्य तरह की सख्त कार्रवाई की है.अब मुख्य सचिव ने विलंब से कार्यालय पहुंचने वाले इन सीनियर अधिकारियों को हड़काया है.अब देखना है कि मुख्य सचिव के इस पत्र के बाद इन अधिकारियों पर किसी तरह का असर पडता है या फिर मुख्य सचिव को भी वेतन कटौती जैसी कार्रवाई करनी पड़ती है.