Join Us On WhatsApp
BISTRO57

PM, CM, लालू, तेजस्वी समेत कई राजनेताओं ने सुशील मोदी के निधन पर शोक जताया

Many politicians including PM, CM, Lalu, Tejashwi expressed

DESK- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का शोक जताने का सिलसिला लगातार जारी है. पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार, लालू यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, dycm सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ ही अन्य नेताओ ने शोक जाताया है.

 Pm मोदी ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि -

पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे। राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी। उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए। जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!


 राजनीति में सुशील मोदी के धूर विरोधी माने जाने वाले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी उनके निधन पर शोक जाता है. लालू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानि विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे। ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।


वहीं सीएम नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे। उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं।मैनें आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है. उनके निधन से  राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की है कि स्व. सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सुशील मोदी के निधन पर अशोक जाते हैं उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा -

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूँ। ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करे। ॐ शांति ॐ

 

 बताते चले कि सुशील कुमार मोदी  बिहार की नीतीश सरकार में कई सालो तक dy. Cm रहे थे. वे लोकसभा और राज्यसभा के  सांसद भी रहे थे. पिछले 6 मार्च से ज्यादा समय से वे कैंसर से पीड़ित थे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले दी थी, और कहा था कि उन्हें दुख है कि वे इस लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने में असमर्थ हैं, क्योंकि वे कैंसर से जूझ रहे हैं.काफी दिनों से उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. जिसके बाद लगातार लोग शोक संवेदना जाहिर कर रहे हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp