राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम दौर में है। हर तरफ नवरात्रि के शुरू होते ही बिहार में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरशोर शुरू कर दी गई। राजधानी पटना में भी एक तरफ पूजा पंडाल के लोग अपनी तैयारी में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में लगा हुआ है। इसके साथ ही पटना में यातायात व्यवस्था में भी इस दौरान बदलाव किया जायेगा। मामले की जानकारी देते हुए पटना यातायात विभाग ने अहम् जानकारी दी है। पटना यातायात पुलिस ने बताया है कि राजधानी पटना में दुर्गा पूजा के अवसर पर 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के लिए कई जगहों पर यातायात डाइवर्ट किया जा रहा है।
क्या रहेगा यातायात व्यवस्था
बेली रोड में राजाबाजार फ्लाईओवर नीचे एवं उसके आसपास की यातायात व्यवस्था:-
- सगुना गोड़ की ओर से पटना हवाई अड्डा रागुना मोह (पश्चिम) से हवाई अड्डा जाने वाले छोटी वाहन बेली रोड में रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरट्रीज के नीचे जगदेव पथ से BMP होते हुए जा सकते हैं।
- सगुना मोड़ की ओर से हड़ताली चौक सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली गोड़/आयकर गोलम्बर की ओर जाने गाली छोटी वाहन सगुना मोड़ से रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाईओवर उपर से जा सकते हैं।
- सगुना मोड़ की ओर से दीघा / राजीवनगर/पाटलिपुत्रा सगुना मोड़ से बेली रोड होते हुए दीघा/पाटलीपुत्र/राजीवनगर आदि जाने वाले छोटी वाहन आशियाना मोड़ से बायें आशियाना दीघा रोड होते हुए जा सकते है।
- राजीवनगर/दीघा की ओर से हड़ताली चौक राजीवनगर/दीघा से हड़ताली चौक जाने वाले छोटी वाहन आशियाना-दीघा रोड से राजीवनगर नाला के सटे रोड से केशरीगगर होते हुए राजीवनगर ROB नीचे (अटल पथ) से अटल पथ होते हुए जा सकते हैं। इसके अलावे आशियाना दीघा रोड से रामनगरी मोड़ से फ्रेंड्स कॉलोनी रोड से AG कॉलोनी रोड से आईजीआईएमएस के बगल से जेडी वुमेन्स कॉलेज होते हुए बेली रोड से पूरब हड़ताली की ओर जाा सकते हैं।
- राजीवनगर/दीघा की ओर से सगुना मोड़ राजीवनगर/दीघा से सगुना मोड़ जाने वाली छोटी वाहन आशियाना-दीघा रोड में पासपोर्ट ऑफिस से मौर्या पथ से अम्बेदकर पथ से बेली रोड होते हुए जा सकते हैं।
- राजीवनगर/दीघा की ओर से पटना हवाई अड्डा आशियाना दीघा रोड से राजीवनगर नाला के सटे रोड से केशरीनगर होते हुए राजीवनगर आरओबी नीचे (अटल पथ) से अटल पथ होते हुए जा सकते हैं।
- डुमरा टीओपी से सगुना मोड़ बेली रोड में छोटी वाहन डुमरा टीओपी तक जायेंगी, यहां से बायें हवाई अड्डा से बीआईटी होते हुए फुलवारीशरीफ / जगदेव पथ होते हुए जा सकती है।
- डुमरा टीओपी से राजीवगनर/दीघा बेली रोड में आशियाना नगर/एजी कॉलोनी/समनपुरा जाने वाले छोटी वाहन बेली रोड में पीलर नं0-91 से दाहिने यू-टर्न लेकर जेडी विमेंस कॉलेज के बगल से आईजीआईएमएस के बगल से एजी कॉलोनी रोड से आशियाना दीघा रोड होते हुए जा सकते हैं।
- हड़ताली चौक की ओर से सगुना मोड़ हडताली चौक से पश्चिमा सगुना मोड़ की ओर जाने वाली सभी वाहन हड़ताली चौक से सीधे राजवंशीनगर से चिड़ियाखाना से बेली रोड फ्लाई ओवरब्रिज उपर से जा सकते हैं।
डाकबंगला चौराहा / आयकर गोलम्बर/कोतवाली के आसपास की यातायात व्यवस्था-
- जीपीओ गोलम्बर उपर नीचे जीपीओ गोलंबर उपर/नीचे से सभी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बुद्धमार्ग (उत्तर) की ओर नहीं होगा। ये वाहन जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहा की ओर जा सकेंगी।
- डाकबंगला चौराहा: भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन एवं स्वामीनंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला की तरफ सभी वाहनों का परिचालन वर्जित होगा।
- डाकबंगला चौराहा से कोतवाली तक इस मार्ग पर दोनों फ्लैकों में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा। पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटी वाहन गोरियाटोली चौक से एग्जिबिशन रोड होते हुए जा सकेगी एवं इसी मार्ग से पुनः वापसी होगा।
अशोक राजपथ एवं उससे जुड़े मार्ग की यातायात व्यवस्था
- कारगिल चौक से गाँधी चौक : अशोक राजपथ में कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक छोटी वाहनों का परिचालन दोनों तरफ होगा।
- गांधी चौक से गायघाट तक (वन-वे): इस मार्ग में छोटी वाहन केवल पश्चिम से पूरब की ओर जायेगी। पूरब से पश्चिम की ओर आने वाली छोटी वाहन गायघाट चौराहा से दक्षिण बिस्कोमान गोलंबर, कुम्हरार से पुरानी बाईपास होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं अथवा जेपी गंगा पथ से गांधी मैदान / दीघा की ओर जा सकते है।
- गायघाट से चौक मोड़: पटना सिटी तक (वन-वे): इस मार्ग में पश्चिम से पूरब की ओर जाने वाले छोटी वाहनों के लिए एकतरफा यातायात व्यवस्था रहेगी। पूरब से पश्चिम की ओर आने वाले छोटी वाहन चौक शिकारपुर नाला, गुलजारबाग, तुलसी मंडी से पुरानी बाईपास होते हुए गंतव्य की और जा सकती है।
- चौक मोड़ से दीदारगंज तक: चौक गोड़ से दीदारगंज तक केवल पश्चिम से पूरब की ओर छोटी वाहन जा सकती है। दीदारगंज से पश्चिम अशोकराज पथ में सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। ये वाहन दीदारगंज से न्यूबाईपास से टॉल प्लाजा होते हुए गंतव्य की ओर जा सकती है।
- पश्चिम दरवाजा: पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। यहां से सभी वाहन नबाव बहादुर रोड से गुलजारबाग स्टेशन रोड से अगमकुआं फ्लाईओवर होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
- पूरब दरवाजा: पूरब दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पूरब दरवाजा से सभी वाहन मोर्चा रोड से सुदर्शन पथ से चौक शिकारपुर आरओबी होते हुए गंतव्य की और जा सकती है।
- पटना सिटी चौक: पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पटना सिटी चौक से नई सड़क (गुरू गोविन्द सिंह पथ) से सुदर्शन पथ से गुलजारबाग स्टेशन रोड से अगमकुआं आरओबी होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
- अशोक राजपथ से राजेन्द्रनगर/पटना जंक्शन: अशोक राजपथ से राजेन्द्रनगर/पटना जंक्शन की ओर जाने वाली छोटी केवल छोटी वाहन (टेम्पू/ई-रिक्शा/मोटरसाईकिल आदि) अशोक राजपथ से गांधी चौक से सैदपुर रोड से मोइनुलहक स्टेडियम होते हुए जा सकती है।
- खजांची रोड: इस पथ में वाहनों का प्रवेश केवल दक्षिण से उत्तर की ओर होगा।
- मखनियांकुआं: मखनियांकुआं रोड दक्षिण से अशोक राजपथ में वाहनों का परिचालन वर्जित होगा। अशोक राजपथ से मखनियांकुओं रोड होते हुए बारीपथ से पूरब सैदपुर मोड़ से सैदपुर रोड से मोइनुलहक स्टेडियम से धनुष सेतु होते हुए जा सकती है।
- गोविन्द मित्रा रोड: इस मार्ग में दोनों तरफ से यातायात पूर्णतः बंद रहेगा।
- सब्जीबाग रोड: इस मार्ग में दोनों ओर से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- बाकरगंज से मखनियांकुआँ रोड (बारीपथ): बारीपथ में बाकरगंज मोड़ से मखनियांकुओं रोड की और वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- नाला रोड: नाला रोड मोड़/ हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी मोड़ की तरफ किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- दिनकर गोलम्बर: दिनकर गोलम्बर से मछुआटोली चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ये वाहन दिनकर गोलम्बर से वैशाली गोलम्बर से सैदपुर रोड होते हुए बारीपथ में जा सकेंगे।
नोट-
- दिनांक-29.09.2025 से 01.10.2025 तक मालवाहक / यात्री वाहनों (बस/ट्रक / ट्रैक्टर / टाटा 407 आदि) का परिचालन पटना नगर निगम क्षेत्र में पूर्णतः निषेद्ध रहेगा। यह सरकारी/गैस्तरकारी/अर्ध सरकारी/निजी सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होगा।
- दिनांक-26.09.2025 से 03.10.2025 तक मेट्रो व अन्य निर्माण कार्य से जुड़े भारी वाहनों के परिचालन प्रतिबंधित किया गया है।
- दानापुर से अशोक राजपथ में बड़ी वाहन का प्रवेश वर्जित होगा, ये वाहन दानापुर कैन्ट से सगुना मोड़ होते हुए खगौल दानापुर स्टेशन होकर जा सकेंगी।
- दानापुर स्टेशन से बिहटा की तरफ जाने वाली भारी वाहन नेउरा होते हुए बिहटा/आरा की तरफ जायेगी।
- गांधी मैदान के चारों तरफ कोई पार्किंग नहीं होगा और इसे नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है।
- एसपी वर्मा रोड को "नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, अतएव इस मार्ग पर किसी भी वाहनों का पार्किंग नहीं होगा।
- कोतवाली थाना के पूरब टाईटन वाच मोड़ से सिन्हा लाईब्रेरी मोड़ एवं छज्जूबाग तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।
- पटना म्युजियम के चारों तरफ के मार्ग एवं बुद्धमार्ग में कोतवाली टी० से पटना म्युजियम तक के मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित है।
वाहन पार्किंग व्यवस्था :-
- फ्रेजर रोड में डॉ सीपी ठाकुर के आवास से स्वामीनन्दन तिराहा तक तथा आकाशवाणी से जेपी गोलम्बर तक दोनो फ्लैंक में
- वीरचन्द पटेल पथ के सर्विस लेन में
- जीपीओ गोलम्बर से आर ब्लॉक चौराहा तक एक फ्लैंक में।
- सिन्हा लाईब्रेरी मोड़ से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में जाने वाली मार्ग (केवल दो पहिया वाहनों के लिए)
- पटना साइन्स कॉलेज एवं पटना कॉलेज का मैदान
पटना सिटी क्षेत्र में छोटी (निजी) / दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल :-
- सिटी स्कूल, चौक
- मंगल तालाब के चारों ओर
- पटना साहिब रेलवे स्टेशन के सामने