Desk- झारखंड, राजस्थान और असम समेत कई राज्यों को नया राज्यपाल मिल गया है राष्ट्रपति भवन से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश के बरेली से 8 बार के सांसद रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधा कृष्ण को महाराष्ट्र की जिम्मेवारी दी गई है.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लक्ष्मण आचार्य असम का राज्यपाल बनाया गया है, वे अभी सिक्किम के राज्यपाल है. उन्हें मणिपुर की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश के मुताबिक, रमन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. सीएच विजयशंकर को मेघालय, जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना, ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम, संतोष कुमार गंगवार को झारखंड, सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र, गुलाबचंद कटारिया को पंजाब और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं महाराष्ट्र के कृष्ण राव बागडे को राजस्थान का राज्यपाल मनोनीत किया गया है.