Daesh NewsDarshAd

मार्च में शादी,अक्टूबर में मौत, मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल..

News Image

Chapra -सारण जिले  में एक बार फिर एक नवविवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई. ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगा है.

 यह घटना कोपा थाना क्षेत्र स्थित अनवर देवरिया बरहरी टोला की है। मृतका  के परिजनों के अनुसार पिछली रात नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर मार दिया है. शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है.परिजनो  ने बताया कि मृतिका की शादी कोपा थाना क्षेत्र स्थित अनवर देवरिया बरहरी टोला बसडिला में शैलेश यादव पिता किशुन देव यादव से किया था विवाह 26 मार्च 24 में किया गया था। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था.इस बीच ससुराल वालों ने मृतका को टॉर्चर करना शुरू कर दिया और दहेज की मांग करने लगे। और बराबर मैके से दहेज के लिए लड़की पर दबाव बनाया जा रहा था.

लड़की का मैके सिवान जिला अंतर्गत हसनगंज थाना क्षेत्र से हरिनाथपुर है. लड़की का लड़की का नाम पूजा कुमारी है.आज अपनी बेटी की मौत की घटना की सूचना पाकर मायके वाले ससुराल पहुंचे। और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया इस संबंध में कोपा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। 

घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। वही मायके वालों के बयान पर सास ससुर पति पर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि यह सभी वहां से फरार हो गए हैं।

छपरा से एस के पंकज  की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image