Daesh NewsDarshAd

आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस समारोह का किया आयोजन, तेजस्वी सहित कई नेताओं ने उठाई भारत रत्न देने की मांग

News Image

आरजेडी कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजद ने आज शहादत दिवस पर 'लोकतंत्र और संविधान की रक्षा' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग भी राजद ने उठाई। कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने यादव-कुशवाहा भाई-भाई का नारा दिया।  तेजस्वी यादव ने जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की है। कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, मैं 17 महीने तक डिप्टी सीएम रहा। इस दौरान ऐतिहासिक काम हुए। बिहार में हमलोगों ने जाति आधारित गणना कराने का काम किया है। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग लगातार जातीगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। विधानसभा में हम लोगों ने प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा कि, वहां हर दल के लोग मौजूद थे तब मैंने कहा था कि चलिए सब मिलकर केंद्र से आग्रह कीजिए की देशभर में जातीय जनगणना कराई जाए उस समय सभी लोगों ने इसका समर्थन किया था। लेकिन केंद्र ने जाति आधारित गणना कराने से मना कर दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं। हम बोले थे कि 10 साल नौकरी देंगे तो हम अपने कार्यकाल में 5 लाख नौकरी दिए। 

बता दें कि, राजद के आयोजित कार्यक्रम को लेकर माना जा रहा है कि लालू-तेजस्वी ने कुशवाहा समाज को साधने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग ने लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा टिकट कुशवाहा समाज को दिया था। लालू यादव और हमारी पार्टी राजद हमेशा से आप लोगों के साथ है और आगे भी रहेगी। 

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने भी जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू के विचारों को लालू प्रसाद ने सबसे ज्यादा बढ़ाया। आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू की शहादत बेकार नहीं गई। जगदेव प्रसाद कुशवाहा जाति से आते थे और वंचितों के पक्ष में उन्होंने मुखर होकर आवाज उठायी। कुर्था में एक आंदोलन के क्रम में पुलिस की गोली से वो मारे गए थे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image