Join Us On WhatsApp

जमुई में तीन मंजिला मकान में भीषण आग , JDU कार्यालय भी जल कर राख..

Massive fire in a three-storey house in Jamui, JDU office al

Jamui- खबर जमुई से जहां तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें जदयू कार्यालय समेत गाड़ियां और अन्य सामान जलकर खाक हो गया.


 मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कचहरी के समीप एक तीन मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की लपटों के कारण पूरे मकान में धुएं का गुब्बार भर गया और मकान समेत आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इस आगजनी में मकान में संचालित जदयू कार्यालय भी जलकर राख हो गया। इसके अलावा मकान के निचले तल में रखे हुए तीन दोपहिया वाहन, दो ई रिक्शा और हजारों रुपया का डीजल जलकर राख हो गया।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते- देखते उसने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसके समीप एक मोबाइल कंपनी का टावर भी संचालित होता है। इस आग के कारण इस टावर को भी थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा है।

टावर के जेनरेटर में डाले जाने वाले डीजल में आग पकड़ने के कारण उसने प्रचण्ड रूप ले लिया। इस आग की चपेट में आकर कुछ लोगों के मामूली रूप से झुलसने की बात सामने आ रही है। आग लगने के बाद पूरे मकान और आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। मकान में रह रहे लोग इधर-उधर कूद कर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे और चारों ओर कोहराम मच गया।लोग चीखने चिल्लाने लगे। 

फायर ब्रिगेड द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग़ पर काबू पाया जा सका। सबसे राहत भरी खबर यह है कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस और दमकल कर्मियों के सूझबूझ से पूरे मकान को खाली कराकर सभी लोगों को सकुशल निकला गया। सहायक अग्निशमन पदाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है और नुकसान का भी वास्तविक आकलन किया जा रहा है। आग लगने के पूर्व मकान में 20 से अधिक की संख्या में लोग मौजूद थे।

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp