Join Us On WhatsApp

नाम के चक्कर में बदनाम हो गए मास्टर साहब, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित..

Master sahab got defamed due to his name, education departme

Desk- चार पहिया वाहन पर BPSC शिक्षक का नाम प्लेट लगना मास्टर साहब को महंगा पड़ गया. शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

 बताते चलने की पश्चिमी चंपारण जिले के  ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया में पदस्थापित बीपीएससी से चयनित शिक्षक राजकुमार ने अपनी कार पर BPSC शिक्षक का बोर्ड लगाया था. यह बोर्ड सोशल  मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. इस वायरल वीडियो पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया. इसे  मोटर यान अधिनियम और बिहार राज्य सेवा शर्त नियमावली का उल्लंघन माना गया. इसके बाद शिक्षा विभाग के स्थापना संभाग के डीपीओ योगेश कुमार ने उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया. इस निलंबन के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp