Desk- बिहार के वाल्मीकि नगर बराज और वीरपुर कोसी बराज से रिकॉर्ड मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई गांव में आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है, लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. इस बीच दरभंगा से शिक्षक की परेशानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए कमर भर पानी में पैदल जा रहे हैं. एक शिक्षक अपने सिर पर उत्तर पुस्तिका और हाथ में चप्पल लेकर जा रहे हैं. वीडियो में मास्टर साहब यह कहते नजर आ रहे हैं कि पता नहीं हुए स्कूल पहुंच भी पाएंगे या बीच में ही उनकी जान भी चली जाएगी क्योंकि इस इलाके में काफी पानी भरा हुआ है.
उनके साथ कई और भी शिक्षक हैं जो अपनी-अपनी बात रखे हैं और कहा है कि चुकी कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है लेकिन सरकार की तरफ शिक्षकों को छुट्टी नहीं दी गई है इसलिए स्कूल और मूल्यांकन कार्य में जाना जरूरी है और उनके अटेंडेंस भी मोबाइल के जरिए ही बनेगा, जब सरकार का आदेश है तो पालन तो करना ही पड़ेगा.
शिक्षकों का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें तरह-तरह के कमेंट्स किया जा रहे हैं कुछ लोग शिक्षा विभाग पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है की परेशानी सिर्फ मास्टर साहब को नहीं है बल्कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के सभी लोगों को है किसान मजदूर और अन्य लोग भी काफी परेशानी झेल रहे हैं.