Daesh NewsDarshAd

IND vs AUS 1st T20 Live Score: भारत को मिला 209 रन का लक्ष्‍य, जोश इंग्लिस ने जमाया तूफानी शतक

News Image

Live IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है. पहला टी-20 मैच आज विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. भारत की तरफ से कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे, जबकि कंगारू टीम की कप्तानी मैथ्यू वेड के पास हैं.

India vs Australia 1st T20 Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus 1st T20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है. पहला टी-20 मैच आज विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

पहले टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सूर्यकुमार यादव पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे हैं.

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. भारत की तरफ से कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे, जबकि कंगारू टीम की कप्तानी मैथ्यू वेड के पास हैं. विश्व कप 2023 की हार को भुलाकर भारतीय टीम टी-20 सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

अगर बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी-20 रिकॉर्ड के बारे में तो इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 15 टी-20 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 10 मैचों में जीत मिली.

एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने 10 मैच खेले हैं और 6 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि कंगारू टीम को 4 मैचों में जीत नसीब हुई. ऐसे में टी-20 सीरीज पर भारत का ऑस्ट्रेलिया पर पलड़ा भारी हैं.

IND vs AUS 1st T20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिश, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा.

IND vs AUS 1st T20 Live Score: मुकेश का शानदार ओवर, भारत को मिला 209 रन का लक्ष्‍य

 मुकेश कुमार ने पारी का आखिरी ओवर डालने की जिम्‍मेदारी संभाली। पहली गेंद यॉर्कर। टिम डेविड चौंक गए। दूसरी गेंद एक बार फिर यॉर्कर। भारतीय टीम ने एलबीडब्‍ल्‍यू के लिए रिव्‍यु लिया। मुकेश ने तीसरी बॉल ऑफ स्‍टंप के बाहर यॉर्कर डाली, जिस पर मार्कस स्‍टोइनिस ने कवर्स में शॉट खेलकर सिंगल लिया। चौथी गेंद मुकेश ने फुलटॉस डाली, लेकिन टिम डेविड शॉट जमाने से चूक गए। कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर डेविड ने सिंगल लिया। यह नो बॉल निकली। साइरन बजने से पता चला। मुकेश का पैर क्रीज के बाहर था। तेज गेंदबाज ने अच्‍छी वापसी की और यॉर्कर डाली। स्‍टोइनिस ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। पांचवीं गेंद मुकेश ने फिर यॉर्कर डाली, जिस पर डेविड शॉट नहीं खेल सके। यह डॉट गेंद रही। आखिरी गेंद भी डॉट रही। इस ओवर में केवल 5 रन बने। टिम डेविड आखिरी गेंद पर स्‍कूप शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद उनके पैड पर लगी। भारत को जीत के लिए मिला 209 रन का लक्ष्‍य।

20 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 208/3। टिम डेविड 19* और मार्कस स्‍टोइनिस 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs AUS 1st T20 Live Score: ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 200 रन के पार

अर्शदीप सिंह पारी का 19वां ओवर करने आए। पहली गेंद ऑफ स्‍टंप के काफी बाहर वाइड डाली। अर्शदीप ने धीमी गति की ऑफ स्‍टंप के बाहर गेंद डाली, जिस पर टिम डेविड ने कवर्स के ऊपर से दमदार चौका जमाया। टिम डेविड ने दिखाया दम। अर्शदीप सिंह ने फिर दूसरी गेंद डॉट डाली। बाएं हाथ के गेंदबाज एक बार फिर अपनी लाइन भटके और ऑफ स्‍टंप के काफी बाहर गेंद डाली। अंपायर ने देरी से वाइड का इशारा किया। तीसरी गेंद पर टिम डेव‍िड ने लांग ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। स्‍टोइनिस ने चौथी गेंद पर प्‍वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। रवि बिश्‍नोई ने थ्रो किया, लेकिन गेंद स्‍टंप पर नहीं लगी। टिम डेविड डाइव लगाकर क्रीज के अंदर पहुंचे। टिम डेविड ने कवर्स के ऊपर से छक्‍का जमाकर अपनी डाइव लेने का गुस्‍सा निकाला। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 200 रन के पार पहुंचा। आखिरी गेंद पर टिम डेविड ने सिंगल लिया। इस ओवर में 16 रन बने।

19 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 203/3। टिम डेविड 17* और मार्कस स्‍टोइनिस 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।

23 Nov 2023

8:26:42 PM

IND vs AUS 1st T20 Live Score: जोश इंग्लिंश हुए आउट

 जोश इंग्लिंश शतक बनाकर आउट हुए। इंग्लिंश ने 110 रन पारी खेली प्रसिद्ध कृष्णा को सफलता मिला। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18 ओवर समाप्त हो गए हैं। 18वें ओवर में 8 रन बने। 

18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 187/3 

23 Nov 2023

8:23:54 PM

IND vs AUS: जोश इंग्लिंश का शतक

 जोश इंग्लिंश ने पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। 

23 Nov 2023

8:18:57 PM

IND vs AUS 1st T20 Live Score: स्मिथ हुए रन आउट

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा है। स्मिथ रन आउट हुए। वह 52 रन ही बना सके। मार्क स्टाइनिस बल्लेबाजी करने आए हैं। 

23 Nov 2023

8:08:48 PM

IND vs AUS 1st T20 Live Score: रवि बिश्नोई के ओवर में लगे सिक्स पर सिक्स

 जोश इंग्लिंश ने रवि बिश्नोई के ओवर में दो लगातार सिक्स लगाए। 15वें ओवर में 21 रन बने। इंग्लिंश 43 गेंद पर 94 रन बनाकर खेल रहे हैं। 15वें ओवर में तीन छक्के लगे। स्मिथ 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 151/1

23 Nov 2023

8:04:34 PM

T20 Live Score: प्रसिद्ध कृष्णा की हुई जमकर कुटाई

 प्रसिद्ध कृष्णा 3 ओवर में 42 रन दिए हैं। इंग्लिंश 14वें में एक सिक्स लगाया। 14वें ओवर में 10 रन बने। जोश इंग्लिंश 75 रन बनाकर खेल रहे। स्मिथ 40 पर पहुंच गए हैं।

14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 130/1

23 Nov 2023

7:59:25 PM

IND vs AUS T20I Live: गेंदबाज विकेट को तरसे

 13 ओवर समाप्त हो गया है। भारत को अभी तक एक ही विकेट मिली है। स्मिथ और इंग्लिंश के बीच 89 रन की साझेदारी हो गई है। भारत को विकेट की तलाश है।

13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 120/1, इंग्लिंश 66 रन और स्मिथ 39 रन बनाकर खेल रहे।

23 Nov 2023

7:56:06 PM

IND vs AUS 1st T20 Live Score: जोस इंग्लिंश का अर्धशतक

 12वें ओवर में जोश इंग्लिंश ने गेंद के धागे खोल दिए। रवि बिश्नोई के ओवर में दो सिक्स और एक चौका लगाकर 29 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। 12वें ओवर में 18 रन बने। 

12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 110/1, जोश इंग्लिंश 63 रन और स्मिथ 32 रन बनाकर खेल रहे। 

23 Nov 2023

7:52:56 PM

IND vs AUS T20 Live Score: 11वें ओवर में बने 9 रन

 ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। स्मिथ और इंग्लिंश की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। 11वें ओवर में 9 रन बने।

11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 92/1

23 Nov 2023

7:46:09 PM

IND vs AUS 1st T20 Live Score: ऑस्ट्रेलिया पारी के 10 ओवर समाप्त

 ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज तेज बल्लेबाजी कर रहे। स्मिथ और इंग्लिश के बल्ले से लगातार रन निकल रहे। जोश इंग्लिश 25 गेंद पर 44 रन बनाकर खेल रहे। स्टीव स्मिथ 24 गेंद पर 24 रन बनाकर साथ दे रहे। 

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 83/1 

23 Nov 2023

7:36:46 PM

IND vs AUS: मुकेश और प्रसिद्ध कृष्णा की हुई पिटाई

 ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिरने के बाद रन गति धीमी हो गई है। स्पिनर्स ने दबाव बनाया है। मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा की पिटाई हुई। सातवें और आठवें ओवर में सारा दबाव हट गया। 8वें ओवर में 19 रन बने।  

8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 65/1 जोश इंग्लिश 28 रन और स्मिथ 22 रन बनाकर खेल रहे।

23 Nov 2023

7:25:31 PM

IND vs AUS: रवि बिश्नोई ने दिलाई सफलता

 रवि बिश्नोई ने अपने पहले ओवर में मैथ्यू शॉर्ट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। शॉर्ट 13 रन बनाकर आउट हुए। जोश इंग्लिश बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 35/1

23 Nov 2023

7:18:40 PM

IND vs AUS 1st T20 Live Score: गेंदबाजी में बदलाव

 सूर्यकुमार ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अक्षर पटेल को अटैक पर लगाया। अक्षर के ओवर में मैथ्यू शॉर्ट ने दो शानदार चौके लगाए। अक्षर के ओवर में कुल 8 रन बने।

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 30/0

23 Nov 2023

7:15:50 PM

IND vs AUS Live Score: तीसरे ओवर में बने

 अर्शदीप ने अपने स्पेल का दूसरा ओवर किया। प्रसिद्ध कृष्णा का ओवर में मंहगा साबित हुआ। उसमें 13 रन बने। तीसरे ओवर में मात्र 2 ही रन बने। 

3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 22/0, स्मिथ 15 रन और शॉर्ट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

23 Nov 2023

7:11:16 PM

IND vs AUS 1st T20 Live Score: स्मिथ के बल्ले से निकला पहला चौका

 ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने के लिए स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट के लिए आए हैं। पहला ओवर अर्शदीप ने किया। तीसरी गेंद पर स्मिथ ने शानदार चौका लगाया। पहले ओवर में 7 रन बने। दूसरा ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। इस ओवर में भी स्मिथ ने दो चौके लगाए। दूसरे ओवर में 13 रन बने।

2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 20/0

23 Nov 2023

6:39:37 PM

IND vs AUS 1st T20 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिश, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा।

23 Nov 2023

6:35:44 PM

IND vs AUS 1st T20 Live Score: सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर क्या कहा?

 सूर्यकुमार यादव ने पहली बार भारत की कप्तानी करते हुए टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। सूर्यकुमार यादव ने ओस की वजह से ये फैसला लिया। उन्होंने कहा कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को बाद में इस मैदान पर बैटिंग करने में फायदा होता है।

सूर्या ने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, शिवम दुबे और आवेश खान को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है।

23 Nov 2023

6:32:40 PM

IND vs AUS 1st T20 Live Score: भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

भारतीय टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

23 Nov 2023

6:07:54 PM

IND vs AUS 1st T20 Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 मैच का टॉस 6:30 बजे होगा। विशाखापट्टनम में टॉस बनेगा बॉस, क्योंकि यहां टॉस जीतने वाली टीम का जीत प्रतिशत 66 का रहा है।

23 Nov 2023

5:41:45 PM

IND vs AUS 1st t20: कैसी है विशाखापट्टनम की पिच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में कुछ ही देर में खेला जाएगा। इस मैदान में बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट्स जड़ते हुए देखा जाता है। ऐसे में ये मैदान बैटर्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहने वाला है।

23 Nov 2023

5:22:46 PM

IND vs AUS 1st T20 Live: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में भारत का पलड़ा भारी

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी-20 रिकॉर्ड के बारे में तो इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 15 टी-20 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 10 मैचों में जीत मिली।

एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने 10 मैच खेले हैं और 6 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि कंगारू टीम को 4 मैचों में जीत नसीब हुई। ऐसे में टी-20 सीरीज पर भारत का ऑस्ट्रेलिया पर पलड़ा भारी हैं।

23 Nov 2023

5:13:18 PM

India vs Australia 1st T20 LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच आज

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से मिली हार के बाद अब भारत अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में आज से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है।

भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास हैं, जबकि कंगारू टीम की कप्तानी मैथ्यू वेड करेंगे। मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image