पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2026 में होने वाले इंटर और मैट्रिक की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है। परीक्षा की तिथियाँ सामने आते ही अब परीक्षार्थी जोर शोर से तैयारी में जुट जायेंगे। बिहार परीक्षा समिति की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार पहले इंटर की परीक्षा ली जाएगी जो कुल 12 दिनों तक चलेगी। इन्हीं 12 दिनों में विज्ञान, आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के छात्रों की परीक्षा ली जाएगी जबकि इसके बाद मैट्रिक की परीक्षा 9 दिनों में खत्म हो जाएगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा जारी परीक्षा प्रोग्राम के अनुसार इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक। परीक्षा कैलेंडर जारी करते वक्त बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार बोर्ड छात्र AI चैटबोट की भी सहायता ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें - जल्द ही टूट जायेगा राजद-कांग्रेस का गठजोड़, प्रदेश अध्यक्ष समेत नेताओं की बयानबाजी में दिख रहा...
परीक्षा कैलेंडर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि राज्य में इंटर की परीक्षा 2 से 13 फरवरी तक चलेगी जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी। मुख्य परीक्षा में परिणाम से असंतुष्ट या असफल छात्रों के लिए बोर्ड कम्पार्टमेंटल परीक्षा का भी आयोजन करेगा जो कि अप्रैल से मई के बीच आयोजित होगी और उसका परिणाम भी मई से जून के बीच घोषित कर दिया जायेगा।
इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म
परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि परीक्षा हेतु अब तक इंटर के लिए 1307241 छात्र जबकि मैट्रिक के लिए 1502021 छात्रों ने अपना फॉर्म भर लिया है। अब तक जिन छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा है उनके लिए 3 दिसम्बर तक समय है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को भी निर्देश जारी किया गया है कि वे बोर्ड को छात्रों की सूची अपडेट करें ताकि किसी छात्र का नाम छुटे नहीं।
यह भी पढ़ें - CM के आगमन को लेकर उनके गृह जिला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अपराधी बेख़ौफ़, दिनदहाड़े...