Daesh NewsDarshAd

मैक्सवेल ने भारत का किया अफगानिस्तान जैसा हाल, शतक ठोकर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

News Image

एक कहावत है- 'क्रिकेट इज ए फनी गेम', एक टी20 मैच जिसमें एक टीम ने 222 रन बना दिए, जब दूसरी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनके 5 विकेट भी गिरा दिए. उन्हें जीत के लिए 15 रन पर-ओवर बनाने थे. तब एक खिलाड़ी आता है और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विरोधी टीम के जबड़े से जीत छीन लेता है. उसने विस्फोटक बल्लेबाजी से अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी. उस खिलाड़ी का नाम है ग्लेन मैक्सवेल.  

सही मायने में ग्लेन मैक्सवेल का नाम ग्लेन मैक्सिमम होना चाहिए. ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं और ऐसा लगता है इन्हें अकेले अपने दम पर मैच जीताने की आदत हो गई है. अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में तो आपने मैक्सवेल का खेल देखा ही और अब मैक्सवेल ने भारतीय टीम का भी वही हाल किया है. 

बात कर रहे हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के बारे में..... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीता लेकिन भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के तूफानी शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बना दिए. गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर नाबाद 123 रन बनाए थे. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की स्थिति अच्छी नहीं थी. 14वें ओवर में टीम का स्कोर 5 विकेट पर 134 रन था. लेकिन मैक्सवेल जमे हुए थे. और मैक्सवेल ने दिखा दिया कि अकेले अपने दम पर मैच कैसे जीताते हैं. 

उन्होंने मैदान पर चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी. पावर हिटिंग का ऐसा नमूमा पेश किया कि दुनिया देखती रह गई. सिर्फ 48 गेंदों में 8 चौके और इतने ही छक्के और नाबाद 104 रन बनाकर मैक्सवेल लौटते हैं. मैक्सवेल ने इस पारी से अपनी टीम को जीत तो दिलाई ही साथ ही कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए. आइए जानते हैं उन रिकार्ड्स को..... 

- ग्लेन मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल के सफल रन चेज मन सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम 3 शतक दर्ज हैं. पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं. उनके नाम 2 शतक दर्ज हैं. 

- ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक जड़ने की बराबरी भी कर ली है. मैक्सवेल ने महज 47 गेंदों में शतक पूरा किया. इतनी ही गेंदों पर एरोन फिंच और जॉस इंग्लिश ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा था. जॉस इंग्लिश ने तो इसी सीरीज के पहले मैच में 47 गेंदों में शतक जड़ा था. हालांकि वह पारी उनके काम नहीं आई थी. क्योंकि भारत ने वह मुकाबला जीत लिया था. फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में ये कारनामा किया था. ग्लेन मैक्सवेल ने 2016 में पल्लेकले में श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मुकाबले में 49 गेंदों पर शतक जड़ा था.  

- टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मैक्सवेल टीम इंडिया के रोहित शर्मा के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल दोनों के नाम 4-4 शतक हैं. नंबर 2 पर 3 शतक के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम हैं.   

- टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के खिलाफ मैक्सवेल ने 554 रन बनाए हैं. 592 रनों के साथ वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन टॉप पर मौजूद हैं. 500 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच तीसरे नंबर पर हैं जबकि इंग्लैंड के जॉस बटलर चौथे नंबर पर खड़े हैं, उनके नाम 475 रन हैं. 

- टी20 इंटरनेशनल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में मैक्सवेल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 37 छक्के लगाए हैं. नंबर -1 पर सर्बिया के लेस्ली डनबर हैं, जिन्होंने बुल्गारिया के खिलाफ 42 छक्के ठोके हैं. नंबर -2 पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 39 छक्के लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 35 छक्के लगाए हैं.    

तिरुवनंतपुरम में भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में मैक्सवेल सस्ते में आउट हो गए थे. लेकिन तीसरे मैच में मैक्सवेल भारत के काल बन गए.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image