2024 में आईपीएल का धमाकेदार सीजन जारी है. खासकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह समय किसी पर्व से कम नहीं है. एक के बाद एक धामाकेदार मैच हो रहे हैं. ऐसे में 18 मई का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक माना जा रहा है. दरअसल, 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होने वाली है, जिसके कारण फैंस के बीच उत्साह और भी ज्यादा बढ़ा हुआ है. बता दें कि, विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी प्लेऑफ के लिए अगर-मगर के फेर में फंसी है. RCB सीजन में अब तक 13 मैचों में 6 जीत दर्ज कर चुकी है और उसका लीग स्टेज में आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स से होना है.
पिछले मैच में क्या कुछ हुआ ?
याद दिला दें कि, आईपीएल 2024 में पिछली बार जब CSK vs RCB मैच हुआ, तब चेन्नई ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. खैर अब बेंगलुरु के लिए अच्छी बात यह है कि उनका चेन्नई के खिलाफ अगला मैच 18 मई को होना है. इस तारीख से कोहली का पुराना नाता रहा है और लगभग हर बार उनका बल्ला खूब रनों की बरसात करता है. पिछले कुछ मैचों पर नजर डालें तो, आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली चार मौकों पर 18 मई के दिन मैच खेले हैं. इन चार मुकाबलों में उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली है. 18 मई के दिन उनपर रन बनाने का भूत सवार हो जाता है क्योंकि इस दिन उन्होंने अब तक 4 मैचों में 98.7 की अविश्वसनीय औसत से 296 रन बनाए हैं. इस दिन विराट कोहली आखिरी बार आईपीएल 2023 में SRH के खिलाफ मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 63 गेंद में 100 रन की शानदार पारी खेली थी.
18 मई का दिन क्यों है खास
एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जब-जब 18 मई को मैच खेली है तब-तब टीम की किस्मत चमकी है. इस दिन 2013 और 2014 में बेंगलुरु ने CSK के खिलाफ मैच खेला और दोनों में जीत दर्ज की थी. उसके बाद 2016 में RCB ने पंजाब किंग्स को धराशाई किया, जिसमें विराट कोहली ने मात्र 50 गेंद में 113 रन की तूफानी पारी खेली थी. वहीं 18 मई के दिन RCB ने 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला और इस बार भी बेंगलुरु ने बाजी मारी थी. यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL 2024 प्लेऑफ में जगह बनानी है तो हर हालत में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना होगा. RCB के अभी 12 प्वाइंट्स हैं और CSK के खिलाफ जीत के बाद उसके 14 प्वाइंट्स हो जाएंगे. लेकिन, बेंगलुरु केवल चेन्नई के खिलाफ जीत पर निर्भर नहीं है. टॉप-4 टीमों में जगह पक्की करने के लिए RCB को कामना करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी दोनों मैच हार जाए. खैर, 18 मई को ही देखना होगा कि, कौन-कितना दम दिखा पाते हैं.