पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले धरना प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। एक बार फिर राजधानी की सड़कों पर मंगलवार को काह्द्किदर दफादार उतरे हैं और अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना की सड़क पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए चौकीदार और दफादार मांग कर रहे हैं कि मृत कर्मी के आश्रितों को जल्द से जल्द नौकरी दी जाये साथ ही स्वैच्छिक सेवा निवृति के आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारा कर उसके आश्रित को नौकरी दी जाये। इसके साथ ही अरवल में चल रहे बहाली की प्रक्रिया में रोक लगाई जा रही है। प्रदर्शनकारी चौकीदार और दफादारों ने कहा कि हमारी मांग मानी नहीं जा रही लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - पप्पू ने की सीएम नीतीश की तारीफ तो पीएम पर..., कहा 'कोई कुछ भी कहे पूर्णिया एयरपोर्ट तो...
चौकीदारों ने कहा कि हमलोग ईमानदारी से 24 घंटे ड्यूटी करते हैं, लेकिन हमारी बात नहीं मानी जा रही है। हमारा यह प्रदर्शन उम्मीद नहीं बल्कि चेतावनी है और अगर आचार संहिता लागू करने से पहले हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो फिर हम लोग वोट के माध्यम से चोट करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार जी ने कहा था कि हमारी सरकार बनने पर चौकीदार दफादार के आश्रितों की बहाली की जाएगी लेकिन आज 20 वर्ष पूरे हो गए और आज तक कोई बहाली नहीं की गई। बता दें कि प्रदर्शनकारी चौकीदार दफादार राजधानी पटना के गांधी मैदान से अपने मार्च की शुरुआत कर आगे बढ़े हैं और इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - महिलाओं के बाद CM ने अब युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत...