Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड विधानसभा के स्पीकर ने दो विधायकों की सदस्यता रद्द की, जाने वजह..

Membership of two Jharkhand MLAs cancelled

Ranchi-झारखंड में विधानसभा के दो विधायकों की सदस्यता रद्द हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष  रवींद्रनाथ महतो ने दल बदल कानून के तहत 2 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है. जिन 2 विधायकों की सदस्यता रद्द की गई है, उनमें एक विधायक सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा और दूसरे विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं.


 विधानसभा सचिवालय के मुताबिक बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम और मांडू से बीजेपी विधायक जेपी पटेल की सदस्यता दल बदल कानून के तहत रद्द कर दी है. जेपी पटेल

 चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे, जबकि लोबिन हेम्ब्रम ने लोकसभा चुनाव में जेएमएम के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ पर्चा दाखिल किया था. दोनों विधायकों के खिलाफ उनके पार्टी के नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष से लिखित शिकायत की थी.लोबिन हेम्ब्रम की शिकायत झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने की थी, जबकि जेपी पटेल की शिकायत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने की थी. दोनों शिकायत पर स्पीकर के कोर्ट में सुनवाई हुई और दोनों पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की गई.

 हालांकि इन विधायकों का अब काफी कम दिन यह कार्यकाल बचा था. अगले कुछ महीनो में झारखंड में विधानसभा चुनाव  होने वाली है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp