Join Us On WhatsApp
BISTRO57

निर्दयी पति :मेला दिखाने के बहाने पत्नी की निर्मम हत्या कर शव को रास्ते में ही छोड़ दिया..

Merciless husband: On the pretext of showing the fair, he br

Bettiah-बड़ी खबर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से है जहां विजयदशमी के दिन ही पत्नी की निर्मम हत्या पति के द्वारा कर दी गई है.यह वारदात धनाहा थाना क्षेत्र के कठार गांव की है.सरिता देवी की हत्या का आरोप पति अमित पटेल पर लगा है.

हत्या के पहले अमित पटेल अपनी पत्नी को उसके मायके, उत्तर प्रदेश के रामकोला थाना क्षेत्र के नवगावा से लेकर आया था और घर लौटने के बाद रात मे ही मेला घूमने का बहाना बनाकर उसे सुनसान इलाके की ओर ले गया। रास्ते में घेवहीया और तुनिहवा के बीच सुनसान सड़क पाकर अमित ने धारदार हथियार से उसकी जान ले ली, और वहां से तड़पते हुये पत्नी को छोड फरार हो गया। सड़क के किनारे सरिता तड़प तड़प कर मर गई। 

राहगिरो ने जब आज सुबह सड़क के किनारे शव को देखा तो इसकी सूचना धनहा थाना को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई और शव का पोस्टमार्टम के लिये बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया । हालांकि इस दरमियान पुलिस को शव की पहचान करने में कई घंटे का समय लग गया। शव की पहचान होने के बाद मृतका के मायके को दे दिया गया है ।


 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp