बक्सर. आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के समापन्न बर्ष में भारत सरकार ने रास्ट्रीय स्तर पर एक साथ कई कार्यक्रम की शुरुआत की है. रेलवे के कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत योजना के तहत पूरे देश को जंहा वन्दे भारत जैसी ट्रेन की सौगात मिली है. वहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले फेज में 24 हजार करोड़ रूपए की लागत से 508 स्टेशनों को अपग्रेड कर केंद्र सरकार ने गांव-गांव तक विकास पहुंचाने के लिए जो प्रारूप तैयार की है उसकी काफी सराहना हो रही है.
वीर सपूतों के सम्मान में शुरू हुआ मेरा माटी मेरा वतन
देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले ‘वीरों’ को श्रद्धांजलि देने के लिए 9 अगस्त 2023 से देशव्यापी “मेरी माटी मेरा देश” कार्यकर्म की शुरुआत की गई है. दो फेज में चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले फेज की शुरुआत 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक एवं दूसरे फेज की शुरुवात 15 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक होगा. 21 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में गांव एवं प्रखंड स्तर से लेकर स्थानीय शहरी, निकायों के साथ ही साथ पूरे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को शामिल किया गया है.
वीर सपूतों के याद में आयोजित हुआ देश व्यापी क्रायक्रम
देश पर अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले वीर सपूतों को याद करने के लिए पूरे देश के प्रत्येक पंचायतों में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिका) स्थापित किए जायेंगे. आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुभारंभ 12 मार्च, 2021 को किया गया था और इसमें देश भर में दो लाख से अधिक कार्यक्रमों के साथ व्यापक जनभागीदारी देखी गई है.
मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम की की थी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान इस अभियान की घोषणा की थी. इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का नमन करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. इस अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षा बलों को समर्पित शिलाफलकम की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल है, जो हमारे बहादुरों के वीरतापूर्ण बलिदानों को नमन करेंगी. गांव, पंचायत, प्रखंड, कस्बे, शहर, नगर पालिका आदि के स्थानीय वीरों के बलिदान की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम या स्मारक पट्टिकाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जानी हैं. इसमें उस क्षेत्र से संबंधित उन लोगों के नाम के साथ प्रधानमंत्री का संदेश होगा, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया है.
दिल्ली में बनेगा अमृत वाटिका
दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर 'अमृत कलश यात्रा' निकाली जाएगी. यह 'अमृत वाटिका' 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी. जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने एक बेबसाइट बनाई है. जंहा लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक पकड़कर सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. ऐसा करके वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता एवं एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में कर्तव्यों को पूरा करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए पंच प्रण का संकल्प लेंगे. एक बार संकल्प लेने के बाद, भागीदारी का एक डिजिटल प्रमाणपत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
क्या कहते हैं जिला प्रशासन के अधिकारी
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उप-विकास आयुक्त महेंद्र पाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम की बैठक में वह शामिल हुए थे, पूरे जिले में अमृत सरोवर योजना के तहत 75 तलाबों का जीर्णोद्धार करा दिया गया है. 15 अगस्त को जिस गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत तलाबों का जीर्णोद्धार कराया गया है. उस गांव के स्वतंत्रता सेनानी या उस गांव के सबसे वृद्ध व्यक्ति के हाथों से उस सरोवर पर झंडोत्तोलन कराया जाएगा. साथ ही 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के पहले प्रत्येक गांव से मिट्टी एकत्रित कर हमलोग दिल्ली भेज देंगे, जिस गांव की मिट्टी होगी उस गांव के स्वतंत्रता सेनानी का नाम उस मिट्टी के पोटली पर अंकित होगा. कार्यक्रम मेरा मिट्टी मेरा वतन, वीरो को वंदन और नमन देश के युवाओं में एक नए जोश को जन्म दे रहा है.