Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आज से 3 दिनों तक मौसम विभाग का अलर्ट, इन 5 जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना

Meteorological department alert for 3 days from today, heavy

बिहार के जिलों में पिछले दिनों से लगातार लोग उमस वाली गर्मी से परेशान थे. लेकिन, कल मौसम ने अचानक से करवट ली और राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद लोगों को बड़ी राहत मिली. कई जिलों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो, आज से 3 दिनों तक राज्य में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी. कुछ जिले में भारी बारिश तो कुछ जिले में मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है. 

आज बिहार के 24 जिलों में आज बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के 19 जिलों और दक्षिण बिहार के 5 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, लगातार 5 सितंबर तक बिहार के जिलों में मानसून की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि, फिलहाल मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है. इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है. जिसके प्रभाव से आज बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. 

बता दें कि, कल पटना, बांका, मोतिहारी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. तो वहीं कुछ जिलों में बादल छाए रहे. वहीं, आज भी राज्य के कई जिलों में बादलों की आवाजाही जारी रही. इस बीच आज से 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, कल हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसके बाद परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही है. लोगों का घर से निकलना तक मुहाल हो गया है. इसके साथ ही नदियों के जलस्तर में एक बार फिर से वृद्धि होने की आशंका भी लोगों को सता रही.   

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp