Join Us On WhatsApp

मौसम विभाग का ठंड के साथ-साथ बारिश को लेकर अलर्ट, अगले 24 घंटे में कुछ ऐसा रहेगा मौसम

Meteorological Department's alert regarding cold as well as

बिहार के सभी जिलों में ठंड अब बढ़ने लगी है. लेकिन, इस बीच अब बारिश ने भी एंट्री ले ली है. दरअसल, आज सुबह-सुबह राजधानी पटना के कई इलाकों में बारिश हुई, जिसके बाद ठंड और बढ़ गई लेकिन दोपहर होते-होते तापमान सामान्य हो गया. यहां तक दोपहर में धूप की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास भी हुआ. इधर, अधिकांश जिलों में पछुआ हवा के प्रभाव से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान भागलपुर के सबौर और रोहतास के डेहरी में न्यूनतम तापमान बारह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान 

वहीं मौसम विभाग की माने तो, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम भागों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इस दौरान राज्य के पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. एक तरफ जहां 28 नवंबर को पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, बक्सर, रोहतास और कैमूर में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 29 नवंबर को सिवान, सारण, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और गया जिले में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. इसके बाद 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम 

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान डेहरी और सबौर में सबसे कम 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. पटना का 15.3, गया का 12.2, औरंगाबाद का 13.2, कैमूर का 14.2, गया का 12.2, बक्सर का 14.9, नवादा का 13.3, शेखपुरा का 14.4, जमुगई का 12.9 और बांका का 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर का 16.4, कटिहार का 15.8, पूर्णिया का 15.7, बेगूसराय का 16.4, पूर्णिया का 15.7, सुपौल का 16.7, दरभंगा का 17.8, मुजफ्फरपुर का 17.6, मोतिहरी का 15, गोपालगंज का 15.2, सीतामढ़ी का 13.1 और वाल्मीमिनगर का 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अब ठंड बढ़ने के साथ हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp