Join Us On WhatsApp

महागठबंधन का 3मार्च को पटना में होगी बड़ी रैली

Mhagthbndhn ka 3March ko Patna me hogi bdi raili

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद सियासी पारा हाई है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब सभी पार्टियां एक्शन में आ गयी है और जनता के बीच सीधे जाने का महाप्लान भी तैयार कर लिया है। इसी क्रम में महागठबंधन ने आगामी 3 मार्च को पटना में महारैली का ऐलान कर दिया है।


पटना में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सहित वामदलों के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बड़ी घोषणा की है। महागठबंधन ने आगामी 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में जनविश्वास महारैली करने का ऐलान किया है।


महागठबंधन के नेताओं की माने तो इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरेंगे। महागठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि 3 मार्च को होने वाली महारैली में 10 लाख से अधिक लोगों का जुटान होगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp