Join Us On WhatsApp

हमास ने क्यों बोला- अब इतिहास बदलेगा, ईरान के विदेश मंत्री ने हमास नेता से की मुलाकात,कह दी बड़ी बात

middle-east-israel-hamas-war-iran-to-take-part-into-war-iran

इजरायल और हमास में चल रहा युद्ध अब और विनाशकारी हो सकता है. युद्ध में अब ईरान भी कूद सकता है. ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने बीती रात कतर में हमास नेता इस्माइल हानियेह से मुलाकात कर इसका अंदेशा दिया है.

हमास को सहयोग देने की कही बात

जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी नेता ने हमास और फलस्तीनी लोगों के लक्ष्यों को पूरा करने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की. गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध के बीच यह बात सामने आई है. दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद ईरानी अधिकारियों के साथ हनिएह की यह पहली आधिकारिक बैठक थी.

हमास बोला- अब इतिहास बदलेगा

जेरूसलम पोस्ट ने हमास के हवाले से बताया कि दोनों नेताओं में इजरायल को सबक सिखाने की सहमति बनी है. हनियेह ने कहा कि इस लड़ाई के बाद एक नया इतिहास बनेगा, जो बिल्कुल भी वैसा नहीं होगा जैसा पहले था.

ईरान ने इजरायली सैनिकों की हत्या को 'गौरवशाली' बताया

जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, अमीरबदोल्लाहियन ने दक्षिणी इजराइल में हमास द्वारा सैनिकों की हत्या और नागरिकों के अपहरण को "गौरवशाली" कहा है. गौरतलब है कि इजराइल लगातार आरोप लगाता रहा है कि हमले में 'ईरानी हाथ' है.

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने गुरुवार को कहा कि ईरान इस बर्बर हमले में शामिल था और दावा किया कि ईरान हथियार के साथ हमास को प्रशिक्षण भी दे रहा है.

इससे पहले, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने हमास के हमले का समर्थन करते हुए कहा कि इजरायल को सैन्य और खुफिया दोनों मामले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, ईरानी नेता ने कहा कि हमास द्वारा किए गए हमले वो शामिल नहीं था.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp