हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०)के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वर्तमान टेकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने रविंद्र शास्त्री को पार्टी के प्रदेश उपध्याक्ष मनोनित किए है।इस अवसर पर डा अनिल कुमार ने कहा की रविंद्र शास्त्री पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता रहे है,इनका कार्य क्षमता के देखते हुए उन्हे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।पार्टी का कारवां दिन-प्रति दिन बढ़ते जा रहा है।पहले जहां पार्टी केवल बिहार तक सीमित थी अब पार्टी का विस्तार पूरे देश में होते जा रहा है।वही दूसरी तरफ नवनियुक्त युवा के प्रदेश अध्यक्ष सुभम कुमार को युवा कमिटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।स्वागत समारोह के बाद प्रदेश युवा कमिटी का गठन और संगठन पर विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो कमाल परवेज जी ने युवा के प्रदेश अध्यक्ष को टास्क देते हुए कहा की आगे आने वाले 15 दिनों के अंदर पूरा प्रदेश कमिटी को गठन कर के कार्यालय को सूचित करे जिससे की युवा संवाद यात्रा के रथ को निकालने में सहूलियत हो।इस अवसर पर इस अवसर पर पार्टी के प्रधान महासचिव अविनाश कुमार,पंकज मालाकार, महाराजा खान, एजाज अहमद, विश्व रंजन, आदित्य कुमार, सुजय कुमार पांडे, सूर्य सिंह राजपूत, संतोष कुमार श्रीवास्तव, मेवालाल यादव, रामसूरत राय, अमरेश ठाकुर,रितेश वर्मा, राजेश कुमार, विजय मेहता, अमन कुमार आदि लोगों उपस्थित थे।