Join Us On WhatsApp

सारण में ईंट फैक्ट्री की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन..

Mini gun factory exposed in Saran

Chapra - ईंट फैक्ट्री की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री चलाने का खुलासा सारण पुलिस ने किया है. जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत विक्रमपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस ने किया है. यहां पेवर ब्लॉक बनाने वाली फ्लाईएश ईट फैक्ट्री के आड़ में मिनी गन बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जाता था, जिसे गुप्त सूचना पर मढ़ौरा पुलिस,STF टीम ने छापेमारी करते हुए 1 निर्मित और 75 अर्धनिर्मित गन और मेटीरियल को बरामद किया है.

 जिले के एसपी आशीष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मिनी गन फैक्ट्री के संचालक विक्रमपुर निवासी अखिलेश कुमार सिंह सहित उसमे कार्य करने वाले कुल पांच कारीगर गिरफ्तार किया है.ये चारो कारीगर मुंगेर जिले से है जो गन बनाने का कार्य करते है.

 छपरा से मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp