Desk- बालू खनन माफिया की दबंगई सुपौल में देखने को मिली है, बालू खनन को रोकने गई खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया. इसमें खाना नहीं इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के टॉल टैक्स के पास लक्ष्मीनिया की है।घायल खनन इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन ने बताया कि अवैध खनन को लेकर सीएम के जनता दरबार में मिले आवेदन की जांच करने उनकी टीम गई हुई थी.वहां अवैध खनन का बालू और ट्रैक्टर को जब्त करने की कर्रवाई करने लगे, इससे नाराज खनन माफिया के लोगों ने उन पर लाठी डंडे और ईंट से हमला कर दिया। इसमें उन्हें भी चोट आई है और उनके चार जवान भी घायल हुए हैं. सूचना के बाद त्रिवेणीगंज की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.