Join Us On WhatsApp

मंत्री अफाक आलम की तबियत बिगड़ी, हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे CM Nitish

Minister Afaq Alam's health deteriorated, CM Nitish reached

बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो. आफाक आलम की तबियत अचानक से बिगड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वे फिलहाल डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. वहीं, जब इसकी सूचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली तब वे देर शाम मंत्री मो. आफाक आलम का कुशलक्षेम जानने जयप्रभा मेदांता अस्पताल पहुंचे.   

सीएम नीतीश कुमार ने जयप्रभा मेदांता अस्पताल के आई.सी.यू. यूनिट पहुंचकर मो. आफाक आलम का हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों से इलाज के बारे में भी अद्यतन जानकारी ली. इसके साथ ही मंत्री अफाक आलम के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना भी की. बता दें कि, इस दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी तथा जयप्रभा मेदांता अस्पताल के वरीय चिकित्सक उपस्थित थे.

जानकारी के मुताबिक, मंत्री मो. आफाक आलम को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. आनन-फानन में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, वे लगातार चिकित्सकों की देखरेख में हैं. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp