Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुबह-सवेरे गौ सेवा करते दिखे मंत्री अशोक चौधरी, वीडियो वायरल

Minister Ashok Chaudhary was seen doing cow service early in

गौ सेवा करते ये हैं बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी... अशोक चौधरी ने अपने फेसबुक पेज पर तस्वीरें शेयर की है. जिसमें मंत्री जी सुबह सवेरे गो माता को स्नान करा रहे हैं. अपने हाथों से हरा चारा खिला रहे हैं. इस तस्वीर के साथ अशोक चौधरी ने संस्कृत में गौ सेवा की महत्ता बताते हुए सूत जी द्वारा रचित संस्कृत का श्लोक भी लिखा है, जिसका भावार्थ हम आपको बताए देते हैं.

घी और दूध देने वाली, घी की उत्पत्ति का स्थान, घी को प्रकट करने वाली, घी की नदी तथा घी की भंवर रूप गौएं मेरे घर में सदा निवास करें. गौ का घी मेरे हृदय में सदा स्थित रहे. घी मेरी नाभि में प्रतिष्ठित हो. घी मेरे सम्पूर्ण अंगों में व्याप्त रहे और घी मेरे मन में स्थित हो. गौएं मेरे आगे रहें. गौएं मेरे पीछे भी रहें. गौएं मेरे चारों ओर रहें और मैं गौओं के बीच में निवास करूं.

फिलहाल, मंत्री जी के इस पोस्ट के बाद फोलोअर्स के कमेंट की झड़ी लग गई है. बात तो यह भी होने लगी है कि, जदयू कोटे के मंत्री जी की गौ सेवा की यह तन्मयता वाली तस्वीर के पीछे कुछ सियासी इशारा तो नहीं है.

दर्श न्यूज़ डेस्क की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp