Join Us On WhatsApp

रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर का काम हर हाल में सितंबर तक पूरा कराएं: मंत्री बसंत सोरेन

Minister Basant Soren Instruction

पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों का बुधवार को निरीक्षण किया। मंत्री ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ओर निर्माण कंपनी मेसर्स एल एंड टी लि. को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सितंबर महीने तक हर हाल में डोरंडा से सिरमटोली फ्लाईओवर का काम पूरा कराएं।

विभागीय मंत्री ने सिरमटोली फ्लाईओवर में दो जगहों पर केबल ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे से जो एनओसी लेना है, उस पर अधिकारियों से जानकारी ली। रेलवे के पदाधिकारियों को भी यथाशीध्र इस दिशा में कार्य करने को कहा। मंत्री ने दोपहर में पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। राजधानी में और भी बनने वाले प्रस्तावित फ्लाईओवर पर भी विचार-विमर्श किया। निरीक्षण में विभागीय सचिव सुनील कुमार सहित विभाग के अभियंता मौजूद रहे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp