Daesh NewsDarshAd

मंगलवार को रांची के नेपाल हाउस स्थित कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मे मंत्री के पद पर दीपिका पांडे सिंह ने पद भार संभाला।

News Image

इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे कांग्रेस भवन पहुंची। इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में उनका अभिनंदन किया गया।

कांग्रेस प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस नेतृत्व जिस भरोसे पर युवा नेतृत्व को झारखंड में मौका दिया है उस पर सरकार के चंद दिनों के कार्यकाल में खरा उतरेंगी।

नेताओं ने कहा कि अभी चुनौतियों का समय है। लोकसभा चुनाव  के कारण इस वित्तीय वर्ष में कार्यों की गति धीमी हो गई है। इसे तेज करने की आवश्यकता है ताकि किसानों एवं पशुपालन व्यवसाय तथा इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक फायदा कम से कम दिनों में पहुंचाया जाए। सरकार की लाभकारी योजनाएं जनता तक आसानी से पहुंचे इसकी व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image