Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मंत्री नीतीश मिश्रा का ऐलान, बिहार के वंचित सात जिलों में लगेंगे बड़े उद्योग

Minister Nitish Mishra's announcement, big industries will b

बिहार में उद्योग नीति को बढ़ावा देने के लिए अब राज्य सरकार का उद्योग विभाग पूरे बिहार में उद्योग स्थापित करने के दिशा में अग्रसर हो चुकी है. उसको लेकर अब विभाग ने उन जिलों में भी उद्योग लगाने का निर्णय लिया है, जहां आज तक कोई भी उद्योग नहीं लगाए गए हैं. इसकी जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि राज्य के सात जिले जमुई, कैमूर, अरवल, शिवहर, शेखपुरा, बांका और सारण में आज तक इंडस्ट्रियल एरिया नहीं बनाया गया है. कभी भी कोई उद्योग विभाग की ओर से इन जिलों में नहीं लगाया गया है. 

मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इन जिलों में बियाडा की ओर से कोई जमीन अधिग्रहण नहीं किया गया है, लेकिन अब राज्य सरकार ने इन जिलों में भी उद्योग लगाने का निर्णय लिया है और इन जिलों में जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मिल रहा है. उसके लिए हम लोग केंद्र सरकार को विभिन्न प्रस्ताव को भेजे हैं. वियाडा उद्योग लगाने के लिए  जमीन किसानों से लेती है और उद्योगपतियों को देती है.

बियाडा की ओर से बिहार के 84 जगह पर इंडस्ट्रियल एरिया हैं. उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया था कि इंडस्ट्रियल एरिया की संख्या बढ़ाया जा और अधिक से अधिक जमीन अधिग्रहण करें क्योंकि मात्र 1800 एकड़ जमीन ही वियाडा के पास शेष बचे हुए हैं. ऐसे में बिहार में उद्योग के विस्तार के लिए सात जिले जहां कभी उद्योग नहीं लगाए गए हैं. अब उन जिलों में भी इंडस्ट्रियल एरिया बनाने का काम करने में विभाग जुट गई है.

बिहार अब उन राज्यों में शामिल हो गया है जिसके पास स्पेशल इकोनामी जोन है. आने वाले समय में बियाडा के माध्यम से उद्योग का विस्तार किया जाएगा. कंप्लीट बायो गैस जिसे सीएनजी कहा जाता है, उसकी इकाई जल्द बिहार में शुरू होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा गया है कि आप जहां जमीन उपलब्ध कराएंगे हम वहां लगाएंगे तो हम लोग उन्हें जमीन उपलब्ध कराने के तैयारी में है. नीतिश मिश्रा ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि जहां एक हजार करोड़ का निवेश सिंगल इन्वेस्ट बिहार में नहीं आता था वहां पिछले दो महीने में दो बड़े निवेश प्राप्त हुए हैं, जो 1000 करोड़ से अधिक के हैं.

 मिश्रा ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वारसलिगंज में अडानी ग्रुप के जरिए स्थापित अंबुजा सीमेंट कम्पनी का शिलान्यास किया गया है. वह 1600 करोड़ का इन्वेस्ट है और कोको कोला के माध्यम से बक्सर में 1200 करोड़ का निवेश आया है, जिसकी  जमीन उपलब्ध करवा दी गई है. अब बिहार में 1000 करोड़ से ऊपर का सिंगल इन्वेस्टमेंट प्राप्त हो रहा है. इसके अलावा जेके लक्ष्मी सीमेंट, ब्रिटानिया कंपनी का भी बड़ा इन्वेस्टमेंट है. उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में 278 कंपनियों ने AMU साइन किया था, जो 50000 करोड़ से अधिक का निवेश है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp