Patna - हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश सरकार के प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले के बहाने राजद और लालू प्रसाद यादव के खिलाफ हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजद बलात्कारियों का बचाव करता है, इसलिए पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डाक्टर से बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या पर लालू प्रसाद चुप्पी साधे हुए हैं ।
डाक्टर सुमन ने कहा कि कोलकाता के बलात्कार कांड से पूरा देश दुखी है और राज्य में लोगों का गुस्सा फूट रहा है, जबकि ममता बनर्जी इस मुद्दे पर इस्तीफा देने के बजाय कड़ा कानून बनाने का दिखावा कर रही हैं ।
उन्होंने कहा कि नवादा से राजद विधायक राजबल्लभ यादव ने नाबालिग छात्रा से बलात्कार में आरोपी होने के बाद बचाव के लिए लालू प्रसाद से अकेले में मुलाकात की थी। नवादा की घटना के समय राजद सरकार में साझेदार था, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध से कोई समझौता नहीं किया, इसलिए राजद विधायक को सजा हुई और उन्हें विधानसभा की सदस्यता से वंचित होना पड़ा।इसके साथ ही राजद के ही एक और नेता अरुण यादव ( संदेश के पूर्व विधायक) को जब नाबालिग से बलात्कार के मामले में आरोपी बनाया गया, तब पार्टी ने उनका हर तरह से बचाव किया। राजनीतिक संरक्षण मिलने से अरुण यादव बहुत दिन तक गिरफ्तारी से बचते रहे। बाद में लालू प्रसाद ने राजबल्लभ यादव और अरुण यादव, दोनों की पत्नी को पार्टी का टिकट दिया।
डाक्टर सुमन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तेजी से बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर इंडी गठबंधन के नेताओं ने आँखें बंद कर ली हैं। वहाँ राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि राजद और सपा जैसी पार्टियां बलात्कारी को राजनीतिक संरक्षण देने के लिए एक जघन्य अपराध को "लड़कों की गलती" मान कर उसे सामान्य घटना बताने की कोशिश करती है । ऐसे दलों को आधी आबादी कभी माफ नहीं करेगी ।