Join Us On WhatsApp

CM Nitish का खास संदेश लेकर मांझी के पास पहुंचे मंत्री विजय चौधरी

Minister Vijay Chaudhary reached Manjhi with a special messa

2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां विपक्षी एकता की बैठक से पहले महागठबंधन में मनमुटाव हो गया है. महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने की खबर है. दरअसल, चर्चा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी से जुड़ा हुआ है. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश लेकर मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंच गए हैं.  

बता दें कि, 12 जून को विपक्षी एकजुटता को लेकर विपक्ष नेताओं की बैठक संभावित है. इस बैठक में विपक्ष के कई बड़े और जाने-माने चेहरे सामिल होने वाले हैं. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अब तक विपक्षी एकजुटता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. जिसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि कहीं ना कहीं महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने की खबरें सामने आने लगी थी. जिसके बाद आज मंत्री विजय कुमार चौधरी जीतन राम मांझी से मिलने के लिए पहुंच गए हैं. दोनों की बंद कमरे में आखिर बात क्या हुई, यह देखने वाली बात होगी. 

 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp