मिर्जापुर-3 बस अब कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाला है.वही इस बार के सीजन का ट्रेलर लॉन्च पहले ही लॉन्च कर दिया गया है.मालूम हो की 5 जुलाई को मिर्जापुर-3 अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वालिहाई जिसके लिए फैंस अभी से ही एक्साइट हो चुके हैं. बात करे अगर सीजन के ट्रेलर की तो इसमें आपको गुड्डू भैया,बीना भाभी,शरद शुक्ला ,कालीन भैया,गोलू और त्यागी परिवार सभी का बदला हुआ अंदाज देखने को मिलेगा .वही कई ऐसे किरदार है जो आपको इस सीजन में देखने को मिलेगा.
नहीं होगी मुन्ना भैया की वापसी !
मिर्जापुर सीजन 1 और 2 में अपने बहुत सारे किरदार देखे होंगे जिनके जलवे और गजब के एक्टिंग ने दोनों सीजन में दर्शकों को खूब बांध कर रखा था. ऐसे ही कुछ किरदार थे मुन्ना भैया.मिर्जापुर के दोनों पिछले सीजन के जान रहे मुना भैया इस बार के नए पार्ट में आपको देखने को नहीं मिलेंगे. क्योंकि गुड्डू पंडित और गोलू बदला लेने के लिए पिछले सीजन में मुन्ना भैया को गोली मार देते हैं.