Join Us On WhatsApp

मीसा भारती ने पीएम पर साधा निशाना

Misa bharti ne  pm par sadha nishana




 लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा है कि इस बार नरेंद्र मोदी की विदाई तय है. 


 उन्होंने कहा कि आज नवादा प्रधानमंत्री आ रहे हैं लेकिन उनके पास कोई मुद्दा नहीं है महंगाई पर कोई बात करने को नहीं है ना तो उनके पास बात करना है बेरोजगारी पर. उन्होंने कहा कि इन लोगों को जनता देख चुकी है समझ चुकी है इनके पास कोई मुद्दे नहीं है और बिना मुद्दे की बात करते हैं वह जमुई में आए थे आने के बाद वहां भी परिवार बाद के लिए ही उन्होंने सभा की थी और आज भी वह नवादा आ रहे हैं आज भी वह परिवार बाद के लिए ही सभा करेंगे. 



 मीसा भारती ने कहा कि बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जनता सब देख रही है



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp