लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार पर जाम का हमला बोला है उन्होंने कहा कि हम मुद्दे के साथ जा रहे हैं उनके पास क्या मुद्दा है और रोजगार देना चाहते हैं हम बेरोजगारी हटाना चाहते हैं हम गरीब लोगों को अपनी सरकार में हम जब से तो हमने एक हेल्प का कार्यक्रम बनाया उन्होंने कहा कि अब आप समझिए कि राज के मुख्यमंत्री का रहे हैं 4000 पर अब आप समझिए कि क्या स्थिति है
मुख्यमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री का पद छूने पर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति है अब यह देखना होगा कि प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार में उम्र में कौन बड़ा है. यह पता करके ही मैं आगे बता पाऊंगी
पाटलिपुत्र की चुनाव के टू होने पर उन्होंने कहा कि हर चुनाव कब होता है क्योंकि हर उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से चुनाव लड़ते हैं लेकिन हम लोगों के बीच जा रहे हैं हमें समर्थन मिल रहा है हम मुद्दों को लेकर के जा रहे हैं
प्रधानमंत्री के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि राम मंदिर प्रतिष्ठा मेंलालू यादव भी नहीं गए और मंदिर बनकर तैयार हो गया उन्होंने कहा कि हम लोग पूजा करते ही हैं हम लोग भी जाएंगे ही.
परिवार बात पर ध्यान तो उन्होंने कहा कि जमुई में कौन सा पंछी गया है समस्तीपुर में कौन पंछी गया है नवादा में कौन पंछी गया है और गिना दू यह सब बोलने की बात