Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मीसा का बयान

Misa ka byan

लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार मीसा  भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार पर जाम का हमला बोला है उन्होंने कहा कि हम मुद्दे के साथ जा रहे हैं उनके पास क्या मुद्दा है और रोजगार देना चाहते हैं हम बेरोजगारी हटाना चाहते हैं हम गरीब लोगों को अपनी सरकार में हम जब से तो हमने एक हेल्प का कार्यक्रम बनाया उन्होंने कहा कि अब आप समझिए कि राज के मुख्यमंत्री का रहे हैं 4000 पर अब आप समझिए कि क्या स्थिति है 


 मुख्यमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री का पद छूने पर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति है अब यह देखना होगा कि प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार में उम्र में कौन बड़ा है.  यह पता करके ही मैं आगे बता पाऊंगी



 पाटलिपुत्र की चुनाव के टू होने पर उन्होंने कहा कि हर चुनाव कब होता है क्योंकि हर उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से चुनाव लड़ते हैं लेकिन हम लोगों के बीच जा रहे हैं हमें समर्थन मिल रहा है हम मुद्दों को लेकर के जा रहे हैं



 प्रधानमंत्री के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि राम मंदिर प्रतिष्ठा मेंलालू यादव भी नहीं गए और मंदिर बनकर तैयार हो गया उन्होंने कहा कि हम लोग पूजा करते ही हैं हम लोग भी जाएंगे ही.


 परिवार बात पर ध्यान तो उन्होंने कहा कि जमुई में कौन सा पंछी गया है समस्तीपुर में कौन पंछी गया है नवादा में कौन पंछी गया है और गिना दू यह सब बोलने की बात

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp