Patna- मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली काजल रानी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काजल रानी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. काजल रानी ने एक अन्य मार्ग स्थित संकल्प भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की इस दौरान सरकार के मंत्री विजय चौधरी समेत कई गणमान्य मौजूद थे.
बताते चलें कि पटना में आयोजित बिहार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में काजल रानी विजयी हुई थी और अब वह दिल्ली में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. काजल रानी के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के दौरान उनके परिवार के सदस्य और यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी भी मौजूद थी.