Join Us On WhatsApp

ऑस्कर 2025 में लापता लेडीज की हुई एंट्री

Missing Ladies entry in Oscars 2025

किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज'की किस्मत चमक गई है. ऑस्कर 2025 में इस फिल्म को एंट्री मिल गई है. मिली जानकारी के अनुसार 'लापता लेडीज'की ऑफिशियल एंट्री ऑस्कर 2025 में हो गई हैं.इसकी घोषणा चेन्नई में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान हुई है.द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इस बात की घोषणा की गई है.बता दे की 97वें अकादमी पुरस्कारों के लिए लापता लेडीज को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए नॉमिनेट किया गया है.

मालूम हो की 'लापता लेडीज'का निर्देशन किरण राव ने किया है वही इसका निर्माण आमिर खान द्वारा किया गया है. इस फिल्म के कास्ट की बात करे तो इसमें  प्रतिभा रांटा,स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल ने बेहतरीन अभिनय किया है.वही इस फिल्म में रवि किशन और छाया कदम ने भी अहम रोल निभाया था.इस साल की शुरुआत में फिल्म रिलीज़ हुई थी जहां इस फिल्म ने एक कल्ट का दर्जा हासिल कर लिया है.

बताते चल एकी आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 'लापता लेडीज'1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.वही इस फिल्म ने 50 दिनो के फीतर 17.31 करोड़ की कलेक्शन कर लिया था.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp