बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सरकार स्नातक पास यानी ग्रेजुएट लड़कियों को 50 हजार रूपए देती है. एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023 के बीच स्नातक परीक्षा पास कर चुकी 33 हजार लड़कियों को अब भी प्रोत्साहन राशि का इंतजार है. लेकिन अब लग रहा है कि उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि इस क्रम में शिक्षा विभाग ने योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन का मौका दिया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. तो आपने अभी तक अगर आवेदन नहीं किया है तो जल्दी से आवेदन कर दें.
आपको बता दें कि इस योजना के तहत अभी तक 1 लाख 37 हजार लड़कियों को 50-50 हजार मिल चुका है. पदाधिकारी बताते हैं कि हाल ही में 24 हजार लड़कियों के बैंक खाते में कुल 120 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है. 30 सितंबर के बाद फिर से राशि भुगतान प्रक्रिया शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन संबंधित विश्वविद्यालय करेगा और जब सत्यापन हो जाएगा तब राशि का भुगतान विभाग करेगा.
पहले इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25-25 हजार की राशि दी जाती थी. एक अप्रैल 2021 के बाद से बिहार के कॉलेजों से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25 हजार की जगह 50-50 हजार दिए जाने का निर्णय सरकार द्वारा किया गया. कुल 2 लाख 70 हजार छात्राओं को 50-50 हजार का भुगतान करने का लक्ष्य है. अब तक करीब 2 लाख 27 हजार लड़कियों को 25-25 हजार का भुगतान किया गया है.
कैसे करना है आवेदन ?
आवेदन करने के लिए आपको बिहार सरकार की e-portal पर जाना होगा. medhasoft.bih.nic.in पर जाकर आपको आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी है. तो जल्दी से वेबसाइट पर जाएं और आवेदन करें और 50 हजार पाएं.