Join Us On WhatsApp

विधायक रामदास सोरेन बने हेमंत सरकार के मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ..

MLA Ramdas Soren became minister in Hemant government, Gover

Ranchi - JMM और मंत्री पद छोड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज दोपहर बाद बीजेपी का दामन था lमने वाले हैं. इससे पहले ही हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन की जगह को पूरा कर लिया है. झामुमो विधायक रामदास सोरेन को मंत्री बनवाया है. घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रामदास सोरेन को मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के वरिष्ठ नेता और कई सरकारी अधिकारी मौजूद रहे. रामदास सोरेन चंपई सोरेन के काफी नजदीकी माने जाते रहे हैं और ऐसी चर्चा थी कि रामदास सोरेन भी चंपई सोरेन के साथ बीजेपी का दामन थामने वाले थे लेकिन ऐन मौके पर हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन और अन्य विधायकों के साथ बैठक की और फिर रामदास सोरेन को मंत्री बनाने का निर्णय लिया गया. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp