इस वक्त की बड़ी खबर सियासी खेमे से सामने आ रही है जहां एमएलसी हरि सहनी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. हरि सहनी ने सम्राट चौधरी की जगह ले ली है. दरअसल, हरि सहनी बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं. वहीं, यह पूरी जानकारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी है. वहीं, इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, नित्यानंद राय समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बता दें कि, बिहार में जब सत्ता पलट हुई थी और महागठबंधन की सरकार आई थी, तब सम्राट चौधरी को बिहार विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष और विजय कुमार सिन्हा को बिहार विधान सभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था.
बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष रहते हुए सम्राट चौधरी ने महागठबंधन की सरकार को जमकर घेरा. कुल मिला कर देखा जाए तो सम्राट चौधरी ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई. जिसके बाद सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी गई. इससे पहले संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. लेकिन, उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. वहीं, अब हरि सहनी ने सम्राट चौधरी की जगह ले ली है. हरी सहनी को बिहार विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.
बात करें एमएलसी हरि सहनी की तो दरभंगा से भाजपा के एमएलसी अर्जुन सहनी का कार्यकाल पूरा होने के बाद पिछले साल बीजेपी ने दरभंगा सीट से हरि सहनी को एमएलसी बनाया था. हरि सहनी करीब तीन दशक के दौरान संगठन में कई पदों पर काम कर चुके हैं. हरि सहनी दरंभगा के जिला परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं. जिसके बाद अब उन्हें नई जिम्मेदारी दे दी गई है.